संस्था यूनिक फाउंडेशन में कार्यरत मेंबर मीनाक्षी त्रिपाठी जो कि अभी नोएडा मे इंजीनियरिंग की पढ़ाई में कार्यरत है। संस्था यूनिक फाउंडेशन सेवा भाव और समर्पण करते हुए आपको 2 वर्ष हो गए हैं। आज अपने जन्मदिन के अवसर पर शहर से स्थिति 11 किलोमीटर दूर विद्यालय सिस्टर नीतू कुतुबपुर पहुंच कर लोगों में जन जागरण का कार्यक्रम किया और इसी बीच परीक्षा में किसी भी प्रकार का दिमागी तनाव ना लेकर परीक्षा अपनी ईमानदारी के साथ दे। एवं अपनी माँ को अपना सच्चा दोस्त मान कर उन्हे हर चीज़ बताये । एवं पीरियड के संबंध में जागरूक कर १००से अधिक नैपकिन का डिस्ट्रीब्यूसन किया । संस्था का यह कार्य लोगो के बीच चर्चा का विषय बना संस्था आपके इस विचार की सराहना करते हुये आपके उज़्ज़वल भविष्य की कामना करती है।
Organization that is becoming a new confidence for unprivileged people as we are working for their great future so they can live with dignity and live self-dependent.