International Women’s Day

UNIQUE FOUNDATION

International Women’s Day

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, होली का दिन होने के कारण आज 4 मार्च 2023 को सुल्तानपुर शाखा द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया ।*

*🔸कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछले माह सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक श्रीमती मीना सिंह ने किया* ।
*🔸कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती गीतांजलि सहायक शाखा मंत्री के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ । महिला सशक्तिकरण और आज के परिवेश को लेकर अध्यक्ष मीना सिंह ने गीत के माध्यम से शानदार प्रस्तुति की* ।

*🔸कार्यक्रम को श्रीमती रेनू वर्मा, सहायक लोको पायलट ,कुमारी आकांक्षा त्रिपाठी स्टेशन मास्टर ,मीरा यादव सहायक, अनुपमा द्विवेदी यूनिक फाउंडेशन ने गीत एवं गद्य के माध्यम से अपना संदेश दिया* ।

*🔸एनआरएमयू के विशेष आमंत्रण पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आदरणीय बीके यादव जी ने नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की इस बात के लिए प्रशंसा की ,कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होली के दिन होने के कारण एडवांस में आप लोगों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया ।उन्होंने एनआरएमयू के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उपस्थित महिला कर्मचारियों से यदि उन्हें कोई परेशानी हो तो उसको भी जानने का प्रयत्न किया* ।
*🔸अपरमंडल रेल प्रबंधक एवं शाखा मंत्री ने पिछले महिला दिवस से आज के बीच में सेवानिवृत्त 4 महिला रेल कर्मियों*
*श्रीमती मीना सिंह OS*
*श्रीमती प्रेमा देवी माली*
*श्रीमती प्राण पति ऑफिस KHALASI*
*श्रीमती फूल कुमारी TM को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया* ।

*🔸कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक और शाखा अध्यक्ष कामरेड एसके प्रजापत ,शाखा मंत्री एस सी द्विवेदी एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया* ।
*🔸आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री एसके प्रजापति ,कोषाध्यक्ष श्री काली प्रसाद यादव, सहायक शाखा मंत्री श्री केडी तिवारी ,श्री केशव कुमार गुप्ता, श्री यशवंत सिंह, मीडिया प्रभारी श्री कैलाश चंद्र मीणा, पूर्व शाखा अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, यूनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा श्री ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, श्री बीएस मीना ,श्री एसपी दुबे ,श्री संजय कुमार पांडे, श्री केदारनाथ सिंह श्रीदेवी गुप्ता श्री चंद्रेश समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

*🔸अंत में शाखा अध्यक्ष कामरेड एसके प्रजापति ने आए हुए सभी पदाधिकारियों ,महिला रेल कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की* ।
*एस सी द्विवेदी*
*शाखा मंत्री सुल्तानपुर*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

× How can I help you?